अजय को नहीं पसंद भारतीय फ्लाइट्स में मिलने वाला खाना! बोले- इंटरनेशनल फ्लाइट्स में आता है मजा

बॉलीवुड के सिंघम इन दिनों अपनी नहीं फिल्म Runway 34 की वजह से ख़बरों में हैं जो सिनेमा घरों में रिलीज हो चुकी है. इस फिल्म में एक बार फिर उनकी और रकुल प्रीत की जोड़ी देखने को मिली है. यही नहीं फिल्म में अजय और अमिताभ बच्चन एक साथ नजर आ रहे हैं.

इस फिल्म की सबसे दिलचस्प बात यह है कि फिल्म में अजय ने सिर्फ एक्टिंग नहीं की है. बल्कि वह ही फिल्म के निर्देशक और प्रोड्यूसर दोनों हैं.

Ajay devgun on Domestic flights food

यह फिल्म एक प्लेन हा’दसे पर आधारित फिल्म है जिसमे अजय खुद एक पायलट की भूमिका में है. फिल्म का इन दिनों प्रमोशन जारी है. इस बीच एक इंटरव्यू के दौरान अजय ने डोमेस्टिक फ्लाइट्स में मिलने वाले खाने को लेकर बताया.

जाहिर है आज के समय में फिल्म रिलीज से पहले और बाद तक कई दिनों यह प्रोमोशन जारी रहते हैं. इन प्रोमोशन में अलग-अलग लोगों के साथ इंटरव्यू भी शामिल होते हैं.

Runway 34 Movie trailer scene

ऐसा कहा जाता है कि अजय देवगन वैसे तो काफी फूडी हैं और उन्हें हर तरह का खाना पसंद है. लेकिन एक इंटरव्यू के दौरान जब उनसे पूछा गया कि आपको में मिलने वाला खाना कैसा लगता है, क्या आप इसके लिए क्रेजी रहते हैं.

यह सवाल रकुल प्रीत और अजय दोनों से पूछा गया था. इसपर अभिनेता ने जो बात कही वह आपको हैरान कर देगी. दरअसल यह इंटरव्यू कर्ली टेल्स नाम के यूट्यूब चैनल की होस्ट काम्या के साथ दिया गया था. यह प्लेटफॉर्म फ़ूड और ट्रैवल पर कंटेंट देता है.

Ajay devgan or Rakul Preet Promotion Runway 34
IC: Google

इस बीच इस शो में पहुंचे अजय देवगन और रकुल ने खाने पीने से लेकर घूमने तक की बातों को शेयर किया. उन्होंने बताया कि डोमेस्टिक फ्लाइट्स में जो खाना मिलता है वह इतना पसंद नहीं.

रकुल कहती हैं हां वो मजा नहीं आता, लेकिन इंटरनेशनल फ्लाइट्स में जो सैंडविच मिलते हैं.. अहा उसकी खुशबु तुरंत खाने का मन कर जाता है.

Food in Domestic flights
Demo Pic

इसपर अजय देवगन भी हामी भरते हैं और कहते हैं- हां डोमेस्टिक फ्लाइट्स में मिलने वाले खाने में वो मजा नहीं आता. लेकिन इंटरनेशल फ्लाइट्स से जब ट्रैवल करता हूं तो खाता हूं.

वहीं घूमने की सबसे बेस्ट जगह के बारे में पूछे जाने पर बताया कि उनको लन्दन बहुत पसंद है. जब भी समय मिलता है तो वहां पर अपने घर पर जाकर रहता हूं. इसके अलावा बीच लोकेशन की बात करें तो मालदीव सबसे ज्यादा पसंद है.

Leave a Comment