संजय नहीं शाहरुख बनने वाले थे ‘मुन्ना भाई’, कहानी भी SRK के लिए ही लिखी गई थी लेकिन फिर..

आज से करीब 19 साल पहले एक फिल्म आई थी जिसको आज भी लोग भूल नहीं पाए हैं. उस फिल्म का सबसे मुख्य किरदार के एक एक डायलॉग भी कई लोगों को याद हैं. यही नहीं यह फिल्म आज भी जब टीवी पर आती है तो लाखों लोग इसको देखते हैं. जी हां हम बात कर रहे हैं उस आइकॉनिक फिल्म की जिसने संजू बाबा यानी संजय दत्त का फिल्मी करियर बदल दिया.

यह फिल्म कोई और नहीं Munna Bhai MBBS है, लेकिन इस फिल्म की एक बहुत दिलचस्प कहानी है. वैसे तो लोग आज भी ‘मुन्ना भाई’ सुनते ही संजय दत्त को याद करते हैं.

Iconic film of Bollywood Munna Bhai

लेकिन क्या आपको पता है कि यह रोल संजय नहीं बल्कि शाहरुख के लिए लिखा गया था. इस बात को सुनकर आप काफी हैरान होंगे, लेकिन यह सच है जिसका खुलासा खुद फिल्म के निर्देशक ने कुछ साल पहले किया था.

19 दिसंबर 2003 में रिलीज हुई फिल्म आज 19 साल बाद भी लोगों के दिलों में ब’सी हुई है. राजकुमार हि’रानी के निर्देशन में बनी यह फिल्म लोगों के दिलो में ऐसा घर कर गई कि, लोग आज भी मुन्ना भाई को भुला नहीं पाए हैं.

Munna Bhai Memes

सोशल मीडिया के युग में ‘मुन्ना भाई’ के कई डायलॉग मेमस के रूप में आज भी सामने आते हैं. संजय दत्त की यह फिल्म जितनी मजेदार है, इस फिल्म के बनने की कहानी उससे भी ज्यादा इंटरेस्टिंग हैं. ‘मुन्ना भाई MBBS.’ फिल्म दर्शकों का जितना मनोरंजन करती है.

कभी इस फिल्म के निर्देशक राजकुमार को इसका बनना उतना ही मुश्किल लग रहा था. मजेदार बात यह है कि इस फिल्म में पहले मुन्ना भाई के रोल के लिए संजय दत्त नहीं बल्कि अभिनेता शाहरुख खान फिल्म निर्माता विधु विनोद चोपड़ा की पहली पसंद थे और संजय दत्त को जहीर वाला रोल ऑफर किया गया था.

Munna Bhai Role is For Shahrukh

शाहरुख यदि इस फिल्म को करते तो आज मुन्ना भाई वह होते और शायद फिल्म भी कुछ अलग होती. जानकारी के लिए बता दें कि, फिल्म का निर्देशन करने वाले राजकुमार फिल्म इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया से निकलने के बाद फिल्म एडिटिंग में अपना करियर बनाना चाहते थे.

लेकिन वह इसमें कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके. इसलिए राजकुमार ने एड फिल्में बनानी शुरू कर दीं. एड फिल्में बनाकर बो’र चुके हि’रा’नी अब फिल्म बनाना चाहते थे. लेकिन उनका व्यस्त शेड्यूल उन्हें इसकी परमीशन नहीं दे रहा था.

Rajkumar Hirani film Munna Bhai

इसके बाद उन्होंने विज्ञापन बनाने का काम छोड़ दिया. विज्ञापन का काम छोड़ने के बाद उन्होंने खुद को अपने घर में ही कै’द कर लिया और कहानियों पर काम करने लगे. इसी दौरान फिल्म की कहानी तैयार की गई थी.

कुछ साल पहले एक इंटरव्यू के दौरान राजकुमार ने बताया था कि Munna Bhai MBBS को शाहरुख खान को ध्यान में रखते हुए लिखा गया था. शाहरुख भी फिल्म के लिए तैयार हो गए थे. उनके सुझावों पर स्क्रिप्ट में कुछ बदलाव भी किए जा चुके थे.

Munna BHai Role Offered to Shahrukh

लेकिन कुछ कारणों के चलते फिल्म का शू’ट कुछ समय के लिए आगे बढ़ा दिया गया. इसके बाद मेकर्स ने जब शू’टिं’ग शुरू करना चाहा तब शाहरुख अन्य फिल्मों में व्यस्त हो गए. कुछ समय बाद शाहरुख ने इस फिल्म को करने से मना कर दिया. ऐसे में इसके बाद राजकुमार ने संजय दत्त को इस रोल के लिए साइन कर लिया.

Iconic Film Munna Bhai story

राजकुमार बताते हैं कि इस फिल्म में संजय दत्त पहले एक कैमियो रोल में नजर आने वाले थे. लेकिन बाद में उन्हें मुख्य भूमिका के लिए चुना गया. फिर क्या था जो हुआ वो इतिहास बन गया और आज भी यह फिल्म सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली फिल्मों में शुमार है. इस तरह से संजू बाबा का भी करियर बदल गए और वह मुन्ना भाई बन गए.

Leave a Comment