हाथी और उसके मालिक की कहानी ने जीता दुनिया का दिल, The Elephant Whisperers को मिला ऑस्कर अवार्ड

आज का दिन भारतीय सिनेमा के लिए सुनहरा दिन साबित हुआ है. ऑस्कर्स में भारत की तरफ से पहली बार एक शार्ट फिल्म और ओरिजिनल सांग को ऑस्कर्स अवार्ड हासिल हुआ. जिस शार्ट फिल्म को अवार्ड मिला है उसका नाम है The Elephant Whisperers यह एक हाथ और उसके मालिक की कहानी है. इस फिल्म ने दुनिया भर के लोगों का दिल जीत लिया और अब तो ऑस्कर जीतकर इतिहास रच दिया है.

The Elephant Whisperers ने जीता ऑस्कर अवार्ड

नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई शार्ट फिल्म The Elephant Whisperers बेहद शानदार और प्यारी कहानी है. इसको दर्शकों का काफी प्यार मिला. वहीं अब फिल्म ने एकेडमी अवार्ड अपने नाम कर बड़ा इतिहास रचा है. फिल्म में एक महिला और आदमी हाथी के साथ रहते हैं उसका ख्याल रखते हैं.

दोनों लोग हाथी और उसके बच्चे का पालन पोषण करते हैं और बच्चों की तरह उनकी देखभाल, यही नहीं दोनों लोग हाथी से बिलकुल बच्चों की तरह बातचीत भी करते नजर आते हैं. इस शार्ट फिल्म को देखकर आपकी आंखें भी नम हो जाएंगी। हाथी और इंसान के बीच इस खूबसूरत बॉन्डिंग को देख लोग तारीफ कर रहे. अब तो इसे दुनिया के सबसे बड़े फिल्म अवार्ड में भी नवाजा गया है.

इन्होने बनाई है The Elephant Whisperers

आपको बता दें कि, The Elephant Whisperers शार्ट फिल्म को कार्तिकी ने बनाया है. फिल्म में इंसान और हाथी के बीच के प्यार भरे रिश्ते और कैसे इंसान हाथी की अपने बच्चों की तरह देखभाल करता है, वह फिल्म में दिखाया गया है. अब इस अद्भुत कहानी को ऑस्कर ने ने भी नवाजा जिसके बाद दुनिया भर से लोग बधाई दे रहे है.

Leave a Comment